अवैध संबंध में ब्लैकमेलिंग से त्रस्त बालूरघाट ट्रैफिक ओसी ने की आत्महत्या

न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुरः  दक्षिण दिनाजपुर जिला के कुमार्गनज इलाके की एक सिविक पुलिस मजमुर निहार बेगम के ब्लैकमेल करने से त्रस्त बालुरघाट के ट्रैफिक ओसी सुदीप्त दास ने गत देर रात नींद की दवा खाकर आत्महत्या कर ली। हलाकिं उन्हें इलाज के अस्पताल लाया गयाजहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घाटन के बावत मृतक की पत्नी ने बताया कि रात को नींद की करीबन 30 टेबलेट उन्होंने खाई थी, देर रात पोने 2 बजे  करीब हमे पता  चलने पर अन्य पुलिस वालो को खबर कर के अस्पताल ले जाया गया। परंतु उनकी जान नहीं बचाया जा सका उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने बताया कि मेरे पति ने आत्महत्या करने का मुख्य कारणायह है कि जिले के कुमार्गनज इलाके की एक सिविक पुलिस मजमुर निहार बेगम के साथ उनका दो-तीन वर्षों से अवैध संबंधा था। अपने इसी संबंधो का फायदा उठाते हुए बार-बार हमेशा ब्लैकमेल करती रहती थी। उसके इसी ब्लैकमेल से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।  इस घटना के  बावत जिले के एसपी देब रीसी दत्त ने बताया कि ट्रैफिक ओसी सुदीप्त दास को रात3 बजे अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डाक्टरों ने मिर्त घोषित किया। हलांकि वे मौत के कारण पर सिर्फ इतना ही कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। इसके बाद ही किसी निर्ष्कस पर पहुंचा जा सकता है। वैसे उनकी मौत के बाद शव को पोस्टामर्टम के लिए भेजा गया हैइसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा