देश के शहिदों के आत्मा शांति को पाठ

विप्र फाउन्डेशन सिलीगुड़ी द्वारा नारायण पूजा एवं गीता पाठ

लक्ष्मी शार्मा, गंगारामपुरः पितृ पक्ष की अमावस्या "महालया" के उपलक्ष मे विप्र फाउन्डेशन के तत्वावधान मे देश के अनेक स्थानों पर चीन-पाक सीमा पर देश के शहिदों तथा कोरोना से कालग्रस्त सर्व आत्माओं की शान्ति, सद्गति एवं कल्याणार्थ विद्वान विप्र वृन्दों द्वारा नारायण पूजा एवं गीता पाठ के अभिनव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत विप्र फाउन्डेशन कि सिलीगुड़ी ईकाई द्वारा स्थानीय ऋषि भवन मे यह कार्यक्रम अनुष्ठित हुआ। मृत्योपरान्त विधि पूर्वक अंतिम संस्कार व कर्मकांड मृतात्मा का कल्याण व परिवार को पितृ ऋण से उऋण कराता है। देवलोक से पितरों का आशीर्वाद परिवार की रक्षा, प्रसन्नता व वंश वृद्धि सुनिश्चित करता है। विप्र फाउन्डेशन के इस राष्ट्र व्यापी अभियान मे सिलीगुड़ी चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम पण्डित श्रीकिसनजी शर्मा के आचार्त्वयत्व मे हुआ, श्री दामोदर शर्मा कार्यक्रम के यजमान थे, इस अवसर पर फाउन्डेशन के प्रादेशिक महामंत्री संजय शर्मा ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए महामारी की समयावधि मे दिवंगत आत्माओं की स्थायी शान्ति की कामना की, सिलीगुड़ी चैप्टर के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी, ऋषि भवन के अध्यक्ष विनोद शर्मा, मनोज शर्मा 'गौड़', पवन शर्मा, पण्डित विनीत शर्मा, पण्डित देवकी नन्दन शर्मा, गुलाब शर्मा, कमल शर्मा, बिकास शर्मा आदि की सराहनीय सक्रियता रही।  वहीं कोरोना संकट को देखते हुए प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पूर्ण रुपेण परिपालन करते हुए कार्यक्रम का दिव्य आयोजन हुआ।