साक्ष्य है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई हो : ममता

आंदोलन में शामिल लोगों को निशाना बनाया जा रहा

न्‍यूज भारत, कोलकाता : दिल्ली दंगा मामले में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद ने अगर कुछ गलत करने के साक्ष्य हों तो कार्रवाई की जानी चाहिए। उक्‍त बातें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कही। ममता ने भाजपा नीत व केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ आंदोलन में शामिल थे, उन्हें सत्तारूढ़ दल द्वारा जानबुझ कर निशाना बनाया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। ममता ने राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, 'मैंने अखबार में उमर खालिद की गिरफ्तारी की खबर देखी। पहले उन्होंने (केंद्र ने) आरोपपत्र में सीताराम येचुरी का नाम दिया और अब उसे हटा दिया। यह साफ दर्शाता है कि भाजपा जानबुझ और सोच समझ कर कार्रवाई कर रही है। उन्‍होंने कहा कि किसी के उपर कानून के मुताबिक कार्रवाई हो लेकिन, उन्होंने योगेंद्र यादव एवं अन्य का नाम जोड़ दिया जो लोकतंत्र में सही नहीं है। अगर किसी ने कुछ गलत किया है और आपके पास इसका साक्ष्य है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए।'  मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगे से जुड़े एक मामले में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत रविवार को उमर खालिद को गिरफ्तार किया।