सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी में हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : हिंदी हमारी राजभाषा है आज हम पूरे देश में 14 सितंबर से एक सप्ताह के लिए हिंदी पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है। हिंदी हमारी राजभाषा है इसलिए हमें अपने अधिकतर काम हिंदी में करने की प्रेरणा मिलती है। बीएसएफ में मनाएं जाने वाले हिंदी पखवाड़े को मनाते है और हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हिंदी पखवाड़े के बाद भी हम अपने अधिकतर काम हिंदी में करने का प्रयास करे। इससे हमारी राजभाषा का सम्मान होगा। उक्त बातें सशस्त्र सीमा बल सीमान्त (एसएसबी) मुख्यालय सिलीगुड़ी हिंदी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी थॉमस चाको ने कही। उन्होने कहा कि हिन्दी पखवाड़ा के दौरान इस कार्यालय में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एक प्रतियोगिता गैर हिन्दीभाषी कर्मियों के बीच आयोजित की जायेगी। वहीं हिन्दी पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक कुमार राकेश चन्द्रा के "हिन्दी दिवस" पर संदेश से सभी को अवगत कराया गया। मालूम हो कि कार्यालय में 14 सितंबर 2020 को हिन्द पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया, इसके साथ ही कार्यालय में "हिन्दी दिवस" सप्ताह के अवसर पर एसएसबी कार्यालय में ज्यादा से ज्यादा कामकाज राजभाषा हिन्दी में किये गये। यह हिन्दी पखवाड़ा 14 सितंबर से 29 सितंबर 20 तक चलेगा। हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ उप महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी थॉमस चाको द्वारा किया गया। इस अवसर पर राकेश रंजन तिवारी उप कमांडेंट (प्रशिक्षण) सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी के साथ सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं काफी संख्या में बल कर्मियों ने भाग लिया।