कोरोना से जंग जीतकर भी जीवन से हार गए पत्रकार उदय चन्द झा

लंबी बिमारी के बाद शुक्रवार की सुबह पत्रकार का निधन

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में लंबे समय तक पत्रकारिता में अपने सादे स्‍वाभ के लिए जाने जाने वाले एक क्षेत्रीय हिंदी दैनिक के पत्रकार (कर्मचारी) उदय चन्द्र झा की बीते दिनों लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। हलांकि इस बिमारी के दौरान श्री झा को कोरोना संक्रमित भी पाया गया वे कोरोना लड़ते हुए जीवन के जंग को जीत गए, पर बिमारी के कारण वह जीवन के जंग को हार गए। हलांकि वह अपने पीछे पत्‍नी, एक पुत्र व पुत्री पीछे छोड़कर गए। अपने सादे स्‍वभाव के लिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले झा के निधन की खबर से पत्रकारिता के क्षेत्र में शोक की लहर है, और परिजनों में मामत छाया हुआ है। मालूम हो कि श्री झा बीते काफी दिनों से मधुमेह व किडनी की बिमारी से ग्रसित थे। वहीं उनका इलाज प्रधाननगर के एक निजी अस्‍पताल में चल रहा था। वहीं इस दौरान उन्‍हे कोरोना संक्रमित भी पाया गया। काफी दिनों से गंभीर बिमारी के साथ श्री झा कोरोना संक्रमण से जंग हार गए। श्री झा के निधन से सिलीगुड़ी के पत्रकारिता जगत आहत है। वहीं श्री झा के परिवार को दुख की इस घड़ी में ' एनई न्‍यूज भारत' अपनी संवेदना प्रकट करते हुए स्‍व. श्री झा की आत्‍मा को शांति और परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे।