नीट परीक्षा के चलते बंगाल सरकार ने 12 सितंबर का लॉकडाउन वापस लिया
छात्रों की रुचि को देखते राज्यव्यापी लॉकडाउन एक दिन रद्द करने का निर्णय
न्यूज भारत, कोलकाता : बंगाल सरकार ने राज्यव्यापी दो दिवसीय लाकडाउन के तहत शुक्रवार को पूरी तरह लाकडाउन रहेगा। लेकिन 13 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शनिवार यानी 12 सितंबर को लॉकडाउन वापस ले लिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को खुद इसकी घोषणा की। अब सिर्फ 11 सितंबर, शुक्रवार को एक दिन ही राज्यव्यापी लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि 13 तारीख की परीक्षा के लिए बहुत से छात्रों को एक दिन पहले घर से चलना होगा, ऐसे में 12 सितंबर के बंद से उनको दिक्कत हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ममता ने बताया कि छात्रों की रुचि को ध्यान में रखते हुए राज्यव्यापी लॉकडाउन को 11 सितंबर को जारी रखते हुए 12 तारीख को लॉकडाउन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जिससे छात्र बिना किसी आशंका या चिंताओं के 13 तारीख को परीक्षा में शामिल हो सकें। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।' मालूम हो कि ममता बनर्जी ने इससे पहले कोरोना महामारी के बीच जेईई- नीट की परीक्षाओं के आयोजन का कड़ा विरोध किया था। बंगाल सरकार ने अन्य राज्यों के साथ मिलकर इन परीक्षाओं पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।