शिक्षकों के सम्‍मान से होगा शिक्षा का विकास: सुभाषिश चटर्जी

रोटरी के शिक्षा सम्मान 2020 में सिलीगुड़ी के  छह शिक्षकों को किया गया सम्‍मानित

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : देश की वतर्मान शिक्षा व्‍यवस्‍था में कुछ सुधार की आवश्‍यकता है। इसमें सर्व प्रथम बच्‍चों को बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षकों को सम्‍मानित करने से उनके शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार आएगा। इसलिए रोटरी क्‍लब ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने सभी क्‍लब से अपने-अपने क्षेत्र के विशिष्‍ट शिक्षकों की पहचान करने को कहा गया था। इसक्रम छह बेहतर शिक्षकों को कोरोना संकट के कारण उनके घर जाकर सम्‍मानपत्र दिया गया। उक्‍त बातें रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3240 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाषिश चटर्जी ने "शिक्षा सम्मान 2020" के दौरान कही। उन्‍होंने बताया यह घोषणा किया गया था। वही प्रत्येक क्लब से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने इलाके के एक या एक से अधिक विशिष्ट शिक्षक को इस सितंबर में पहचानें और उन्हें सम्मानित करें। कोरोना संकट को देखते हुए आयोजन संभव नहीं है, इसलिए, उन्होंने रोटेरियन को नामित शिक्षक से उनके निवास पर आने और उनका सम्मान करने का आग्रह किया।उन्‍होंने बताया कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की राष्‍ट्र भक्ति और राष्ट्र निर्माण की दिशा में उत्कृष्ट योगदान को पहचानने के लिए जिला 3240 के रोटरी क्लब 92 ने उत्तर-पूर्व के सात राज्यों और पश्चिम बंगाल के सिक्किम और भाग के 927 शिक्षकों को सम्मानित किया है, जो प्रतिष्ठित शिक्षा सम्मान 2020 के साथ एक दिन में दिए जाते हैं। रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।

उनमें से रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ने विभिन्न स्कूलों के 6 प्रख्यात शिक्षकों को सम्मानित किया है। और वे हैं उनमें से रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ने विभिन्न स्कूलों के 6 प्रख्यात शिक्षकों को सम्मानित किया है। जिसमें श्रीमती माधवी रॉय, शिक्षक (गणित) रामकृष्ण सरोदामोनी विद्यापीठ, संसुल आलम (शिक्षा रत्न अवार्डी), हेडमास्टर मुरलीगंज हाई स्कूल, बिधाननगर, श्रीमती रंजना धर, टी-आई-सी शिवमंदिर नारायणपल्ली शिशु शिक्षा केंद्र, श्रीमती अट्टुहा बागची (भूगोल ), हेडमिस्ट्रेस सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल, सुरेन्द्र छेत्री, शिक्षक (जीवन विज्ञान) परमानंद नेपाली हाई स्कूल, मिलन मोर, चंपासरी, दीपक शर्मा, शिक्षक (वाणिज्य) सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल शामिल हैं।