क्‍वीन की ललकार, बैकफुट पर सरकार

मुंबई पहुंचीं कंगना, एयरपोर्ट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

करणी सेना ने एयरपोर्ट पर डेरा डालकर सुरक्षा की देने की बात कही

महाराष्ट्र व स्त्री सम्मान की रक्षा के लिए अपना खून भी दे सकती हूं: कंगना

न्यूज भारत, नर्इ दिल्लीः मुंबई जाने के लिए कंगना चंडीगढ़ से फ्लाइट से रवाना हो गई है। कंगना के साथ बहन रंगोली चंदेल, निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी उनके साथ हैं। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद सीआरपीएफ दस्ते ने मंगलवार देर रात मनाली पहुंचकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। सुबह मोहाली एयरपोर्ट से रवाना होकर अभी मुम्बर्इ के छत्रपित शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर को 2.40 मिनट पर उनका विमान लैंड किया।  मालूम हो कि कंगना के मुम्बइ पहुंचने से पहले, अभिनेत्री कंगना रनोट के मुंबई पहुंचने से पहले बदले की कार्यवाही करते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनोट के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना के दफ्तर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इस बीच कंगना ने ट्वीट कर “बीएमसी की टीम को बाबर की सेना कहा है।” बीएमसी अफसरों का कहना है कि कंगना के दफ्तर के अंदर कई अवैध निर्माण कराया गया हैं, इसलिए बीएमसी ने कार्रवाई की। वहीं इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची कंगना को राहत देते हुए कोर्ट ने तोड़फोड़ पर रोक लागा दी है। गौरतलब है कि बीते दिनों ही बीएमसी टीम ने कंगना रनोट के दफ्तर का मुआयना किया था, पाया था कि ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कई अवैध निर्माण किया गया है। यह दफ्तर कंगना रनोट के स्वामित्व वाली मणिकर्णिका प्रोडक्शंस का है। इसका मतलब है कि कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले उनके दफ्तर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीएमसी निर्माणा के दौरान क्या कर रही थी। इस बात से साफ होता है शिवसेना की सरकार ने बदले की कार्यवाही की है।

बीएमसी की कार्रवाई का अंदेशा कंगना रनोट को पहले से है। इस वजह से कंगना ने आज सुबह ही ट्वीट करके कहा कि मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं। मैं वादा करती हूं कि महाराष्ट्र के सम्मान के लिए खून देने के लिए तैयार हूं। ये कुछ नहीं है, चाहे तो सबकुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं लगातर ऊंची होती जाएंगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंनेकहाकि मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा। जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।