रिया चक्रवर्ती की जमानत खारिज, आज की रात बितेगी जेल में

 रिया को 14 दिन की जेल भेजने का फैसला मजिस्‍ट्रेड ने सुनाया  

एनसीबी गिरफ्तारी के बाद रिया का हुआ मेडिकल टेस्ट, मजिस्ट्रेट के सामने हुई थी पेशी

न्‍यूज भारत, नई दिल्‍ली : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार करने के बाद रिया का मेडिकल टेस्ट कराया गया। उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से मजिस्ट्रेट के सामने रिया चक्रवर्ती को पेश किया गया है। जहां लंबी सुनवाई के बाद रिया चक्रवर्ती को रिया को भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी, 27ए, 28 और 29 के तहत जमानत खारिज करते हुए 14 दिन के लिए जेल भेजने का फैसला सुनाया।  वहीं एनसीबी के उप महानिदेशक एमए जैन ने कहा कि हमें उसकी रिमांड की जरूरत नहीं इसलिए हम न्यायिक हिरासत की मांग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम उसकी कस्टडी रिमांड के लिए कह रहे हैं क्योंकि हम जो पूछताछ उसके साथ करना चाहते थे वो पहले ही कर चुके हैं। रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत की बहन ने ट्वीट कर कहा कि 'भगवान हमारे साथ है।' मालूम हो कि एनसीबी ने मंगलवार को रिया से तीसरे दिन पांच घंटे तक गहन पूछताछ की। इसके बाद ही  रिया को दोपहर बाद 3.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एनसीबी के उपनिदेशक (ऑपरेशंस) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि रिया के परिवार को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। रिया को उसकी वाट्सएप चैट से मिली जानकारियों और उससे पहले गिरफ्तार किए गए लोगों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने कोर्ट में पेशी के दौरान रिया को अपनी हिरासत में देने की मांग नहीं की। इसका कारण बताते हुए एनसीबी के उपमहानिदेशक अशोक जैन ने कहा कि हमने उसे पर्याप्त सुबूतों के आधार पर रिया को गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ दिनों में उससे पर्याप्त पूछताछ की जा चुकी है। इसलिए अब और पूछताछ की जरूरत नहीं है।