मिथिला पेंटिंग के मास्क से हुआ सम्मान, कोरोना काल में मंच की ओर से स्वास्थ्य शिविर
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : विद्यापति मंच कोरोना जैसी महामारी में अपने सामज सेवा को निंरतर जारी रखेगा। स्थितियां जैसी भी हो पर हम निरंतर समाज की सेवा के लिए आगे बढ़ते रहेंगे। वहीं अगर मंच के सभी सदस्य सेवा के इस कार्य को सहयोग करते रहें तो हम हर माहामारी से निपटने के साथ समाज के निम्नवर्ग के लोगों के बीच सेवा कार्य करते रहेंगे। इसलिए कोई भी महामारी विद्यापति मंच के समाजसेवा के कार्य को करने से नहीं रोक सकता है। उक्त बातें विद्यापति मंच की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए संस्थापक सदस्य बबिता झा ने कही। उन्होंने बताया कि हम निरंतर इस तरह के सेवा मूलक कार्य करते रहेंगे। इसमें मंच के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा है। मालूम हो कि विद्यापति मंच सिलीगुड़ी की ओर से देवीडांगा स्थित ग्रामीण बैंक के पास रविवार को कोरोना महामारी के बीच समाज के गरीब तबके के लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लगाया गया। कैंप में डॉ तमामी चौधरी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डॉ संजीव कुमार झा ( यूरोलोजिस्ट ) ने उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों चिकत्सक दंपति ने संकट के घड़ी में निस्वार्थ सेवा देकर मानवता के लिए कार्य किया। इन्होंने इलाज के साथ -साथ मुफ्त दवाएं भी दी है. इस कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े, पुरुष, गर्भवती महिलाएं सहित करीब 100 लोगों ने शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करके स्वास्थ्य लाभ उठाया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सरस्वती गोस्वामी ने बताया कि कोरोना काल में लाखों खर्च करके उचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल रही। चिकित्सक रोगियों से कतराते हैं। ऐसे में डॉ संजीव और डॉ तमामी की यह सेवा समाज के सामने उदहारण है। शिविर में ग्राम पंचायत के इन्द्रदेव गोस्वामी आदि समाजसेवी उपस्थित थें। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यापति मंच के संथापक सदस्य और सचिव के साथ सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमे बबिता झा, चंद्रकुमार झा,गीतांजलि झा,रेखा चौधरी,अमित मिश्रा, तुलसी मिश्रा, वंदना झा,नीलम झा,पवन कुमार झा, श्रुति झा उपस्थित आदि ने अपनी सेवाएं दी।इस कैम्प में मुख्य आकर्षण का केंद्र था श्रुति झा के द्वारा बनाया गया मिथला पेंटिंग का मास्क और कार्ड । समाज सेवा के साथ अपनी लोक-परंपरा को नई पीढ़ी और समाज तक पहुंचाना विद्यापति मंच का मुख्य उद्देश्य है। मिथिला पेंटिंग से बने मास्क से सभी अथितियों को सम्मानित किया गया।