रोटरी उत्तरायन पिछले छह वर्षो से कर रहा शिक्षकों को सम्मान : गोपाल कयान
कोरोना संक्रमण के नियमों के साथ इस बार निजी स्कूल का हुआ सम्मान
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष पर आज शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान का मुख्य उद्देश्य शिक्षक और छात्र के बीच शिक्षा के आपसी सामन्जस्य बैठाने के साथ ही शिक्षा के विकास के लिए किया जाता है। आज के दौर में शिक्षकों का सम्मान करना सिर्फ शिक्षकों का सम्मान नहीं होता यह शिक्षा का सम्मान होता है। आज रोटरी क्लब उत्तरायन का यह कार्यक्रम बेहद खूबसूरत रहा है। यह उनका सम्मान करना जो बच्चों को शिक्षा के साथ ही संस्कार भी प्रदान करते हैं। उक्त बातें बिरला दिव्य ज्योति की प्रधानाचार्य स्वेता तिवारी ने रोटरी क्लब के शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान 2020 के समारोह को संबोधित करते हुए कही। उत्तरायन के केन्द्रीय पार्क के योगा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में शोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के अलावा सभी प्रकार के नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी के अध्यक्ष गोपाल कायन ने कहा कि हम यह कार्यक्रम पिछले छह वर्षो से कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष अलग-अलग स्कूलों के शिक्षकों और प्राधानाचार्य को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष कोरोना संकट के कार्यक्रम को छोटा किया गया। इस वर्ष शिक्षाक दिवस पर निजी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचर्य को सम्मानित किया गया। अजय गुप्ता आईपी क्लब के अन्य सदस्य के साथ रोटरी के सदस्य मौजूद थे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बागडोरा कालेज की प्राचार्या डा.मिनाक्षी चक्रवर्ती, बिरला दिव्य ज्योति की प्राचार्या स्वेता तिवारी, श्री राम कालेज प्राचार्या आभा ओरी, डीएवी की प्राचार्या तापसी पाल बनीक, डीपीएस सिलीगुड़ी की अध्यापिका केहा बैद्य व प्रनसारी रॉय, आकाश इंस्टीच्यूट के निदेशक अजय मित्तल, शिक्षिका सुमीता साह, प्राइमरी स्कूल विधाननगर, सीमा गुप्ता सहायक अध्यापिका आर्दश विद्यालय हिंदी हाई स्कूल उदलाबाड़ी, उमा भट्टाचार्य टीचर टेक्नों इंडिया नताशा तायलोर हेड आर्ट एंड क्रफ्ट डीपीएस सिलीगुड़ी को सम्मानित किया गया।