रक्‍तदान शिवरि में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा ब्‍लड वैरियर टीम : मंत्री

कोरोना संकट में रक्‍त संग्रहीत करना कठीन, अपनी सेवा में बढ़ रही टीम: राजीव चचान

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : कोरोना संकट के इस दौर में खून की आवश्‍यता तेजी से बढ़ी है। खून की इस कमी को पूरा करने के लिए जिस तरह से ब्‍लड वैरियर जो अपनी भूमिका निभा रहा है वह सराहनीय प्रयास है। इसके लिए हम सभी ब्‍लड बैरियर टीम को धन्‍यवाद देना चाहेगें जो कोरोना के इस संकट के इस दौर में सभी तरह के नियमों का पालन करते हुए जो रक्‍त संग्रहण्‍र का काम कर रहे है। इसके लिए उन्‍हे दिल से बधाई देता हूं। उक्‍त बातें बुधवार को झंकार मोर बर्दवान रोड सिलीगुड़ी के पास दरगाह में मेगा रक्त शिविर के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कही। शिविर की मंत्री ने फीता काट कर किया। इस मेगा रक्‍तदान शिविर में बुधवार को कुल 127 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।   जो 58 यूनिट लायंस ब्‍लड बैंक और रोटरी ब्लड बैंक 69 यूनिट रक्‍त दिया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्‍लड वैरियर के राजीव चचान ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में रक्‍त मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसको देखते हुए हमने सिलीगुड़ी के विभिन्‍न क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर रहे है, ताकि किसी को भी खून की कमी महसूस ना हो। उन्‍होंने बताया कि हम शहर के लायंस ब्‍लड बैंक व रोटरी ब्‍लड बैंक के सहायोग से रक्‍त दान शिविर आयोजन कर रहे हैं। आज के जो 127 यूनिट रक्‍त संग्रहीत किया गया दोनों ब्‍लड बैंक में जमा करा दिया गया। आने वाले दिनों में ब्‍ल्‍ड वैरियर की टीम विभिन्‍न क्षेत्रों में इस तहर के आयोजन करती रहेगी। इस मेगा रक्‍त संग्रह शिविर में सभी के सहयोग के लिए धन्‍यवाद।