राख में तब्दील हुई जीवन ज्योति आयल

देर रात में लगी आग सब कुछ जलकर हुआ खाक 

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के वेस्ट धानतोला में तेल की एक पैकेजिंग यूनिट में रात में लगी आग लाखों के सामन जलकर राख हो गई। पैकेजिंग यूनिट में तेल पैकेटिंग के सामन व टैंक तेल पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार, फूलबाड़ी इंडस्ट्रीयल के पास वेस्ट धानतोला में स्थित जीवन ज्योति आयल एण्ड फूड इडंस्ट्रीज सरसो तेल व रिफाइन आयल के पैंकेटिंग का काम करता है। जिसमें एक लीटर बोटल, पांच लीटर समेत अन्य वजन के जीवन ज्योति व डीएस के नाम से पैकेटिंग होता था। स्थानिय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूनिट में रात में इस पैकेजिंग फैक्ट्री आग लगी थी। लेकिन जब आग की लपटें तेज हुई तो स्थानीय लोगों ने उसे देखा उसके बाद अग्निशामन विभाग व एनजेपी थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी। फायर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थाल पर पहुंच कर आग  को काबू करने की कोशिश में जुट गई। हलांकि सूत्र बताते हैं अंदर ही अंदर आग पूरी तरह से सब कुछ नष्ट कर चुकी थी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही में जुट गइ। उधर जीवन ज्योति आयल एण्ड फूड इडंस्ट्रीज के निदेशक राजीव प्रसाद जो सिक्किम में रहते हैं उनके फोन पर संपर्क करने की कोशिश किया गया पर वह फोन नहीं उठाए।