दार्जिलिंग जू के निदेशक बने धर्मदेव, तो बंगाल सफारी के बादल देबनाथ

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : नार्थ बंगाल वाईल्‍ड एनीमल पार्क ( बंगाल सफारी) ने निदेशक धर्मदेव राय ने आज अपना पदभार बंगाल कैडेट के अधिकारी बादल देबनाथ को सौंप दिया। वहीं श्री राय को पद्ध्जा नायडू जूलोजिकल पार्क दार्जिलिंग जू के नए निदेशक के रूप में कार्य भार ग्रहण करेंगे। वहीं बंगाल सफारी के नए निदेशक के रूप बंगाल कैडर के डब्‍ल्‍यूबीएफएस बादल देबनाथ ने आज सोमवार को अपना कार्यभार धर्मदेव राय से ग्रहण किया है। बताते चलें कि बंगाल सफारी में श्री राय के निर्देशन में शीला ने तीन शावकों को जन्‍म दिया। जिसको लेकर पूरे बंगाल सफारी में खुशी का माहौल रहा है। वहीं निदेशक ने समय-समय पर शीला के शावाकों पर पैनी नजर रखकर उनकी देखभाल किया जा रहा है। व‍हीं कार्यभार सौंपने के बाद श्री राय ने सभी अपने सहयोगियों को बंगाल सफारी की बेहतर देख करने और बेहतर व्‍यवस्‍था देने के लिए धन्‍यवाद दिया। वहीं नवनियुक्‍त बंगाल सफारी के निदेशक श्री देबनाथ ने बंगाल सफारी को और बेहतर बनाने के प्रयास को आगे बढ़ने की बात कही।  मालूम हो कि कोरोना संकट के कारण बंगाल सफारी सिलीगुड़ी व दार्जिलिंग जू पिछले कई माह से बंद है। जहां पर्यटकों के आवागमन तो नहीं पर दोनों जगहों के जानवरों को बेहतर व्‍यवस्‍था देने का प्रयास किया जाता रहा है।