महिला व बच्चे को पीट-पीट कर कर दिया हत्या, आठ गिरफ्तार
गगहा थाना क्षेत्र के पोखरीगाँव के दूबेपूरा टोले की घटना
न्यूज भारत, गोरखपुर : गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के पोखरी दूबे गांव में महुआ पेड़ के बेचने का विवाद इस कदर बढ़ गया कि इस दौरान हुई मारपीट में दो कि मौत हो गयी। हलांकि घटना को देखते हुए पोखरीदूबे गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पर गोरखपुर के एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए । रबिवार को दोपहर मे विबाद में हुए मार-पीट दो की का मौत के साथ पाँच लोग घायल हो गये। घायलों को गगहा प्राथमिक स्वास्य केन्द्र में इलाज के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गगहा थाना क्षेत्र के पोखरीगाँव दूबेपूरा टोले मे अरबिंद दूबे व उनके सगे भाई राजेश दूबे के बीच हुए मारपीट की जड़ महुआ का पेड़ है। अरबिंद ने महुआ का पेड़ किसी ठेकेदार को बेच दिया था। रविवार को जब ठेकेदार पेड़ कटवा रहा था । उसी दौरान राजेश ने पेड़ काटने से मना कर दिया। जिस पर अरबिंद आग बबूला हो गए और मारपीट शुरु कर दिये। जिसमे दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पांचों घायलों लोग गगहा थाने पर पहुचे। वह लोग जैसे ही गगहा थाना की ओर गए उसी दौरान राजेश का एक रिस्तेदार आकर अरबिन्द की पत्नी व उसके बेटे को पीट पीट कर मार डाले।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गस्त शुरू कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलने ही गोरखपुर के एसएसपी ने मौके पर पहुंकर गांव में मामले की गंभीरता को देखते हुए बडहलगंज, गोला, बांसगांव व गगहा में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया। इस बावत गोरखपुर के एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने कहा कि दो भाईयों के बीच संपत्ती का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। इस को लेकर रविवार को दो के बीच में विवाद केबाद मारपीट शुरू हो गया। उसी में राजेश दूबे का साला आकर अरविंद दूबे की पत्नी और बेटों को बुरी तरह मारा जिससे दोनों की मौत हो गई। हलांकि इस मामले में मुख्य आरोपी समेट आठ लोगों को गिरफ्तार कर के उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।