दो दिनों के संपूर्ण लाकडाउन से पूजा सामग्री खरीदार में हुई परेशानी
पंडालों में नहीं घरों में बैठायी जायेंगी गणेश की प्रतिमाएं, बाजार भीड़़
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : कोरोना संकट के कारण इस बार गणपति बप्पा मोरिया की गूंज पंडालों में नहीं सुनाई देगी। हलांकि आस्था में कोई कमी नहीं नहीं लोग इस बार आपने-अपने घरों में बैठा रहे हैं। हलांकि बाजार में इस बार बड़ी प्रतिमाएं नदारद रही। जबकि घरों के मूर्तिकार छोटी प्रतिमाओं को बाजार में उतारे हैं। दो दिन के संपूर्ण लाक डाउन के कारण लोगों ने बुधवार को ही मूर्ति के साथ पूजन सामग्री की खरीदारी के बाजार में निकले थे। जिसको लेकर देर रात भीड़भाड़ देखी गई। वहीं पूजा समग्री की खरीदारी के लिए दुकानों पर लम्बी कतार थी। सबसे अहम बात यह है कि शनिवार को सुबह से ही बाजारों में गणेश उत्सव को लेकर रौनक रही। विघ्नहर्ता गजानंद महाराज की महिमा ही ऐसी है कि उन्हें घर लाकर विराजमान कराने और विसर्जन तक ले जाने का गजब का उत्साह देशभर में दिखता है। इस बार कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया पर है। सभी त्यौहार इससे प्रभावित होते दिखे हैं, लिहाजा गणेश उत्सव पर भी सर आना लाजमी है। चलिए ऐसे में एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेज कर ही गणेश जी का जन्मदिन पूरे उत्साह से मनाते हैं।