आवश्यक सेवा को छोड़, रेल, संड़क, परिवहन व हवाई सेवाएं रहेगी बंद
चाय बगान के मजदूरों को मिली छूट , 6 से रात 10 सब कुछ बंद
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: कोरोना बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बंगाल सरकार द्वारा पूर्व घोषित निर्णय के अनुसार अगस्त माह का दूसरा लाकडाउन सिलीगुड़ी समेत पूरे राज्य में 20 या 21 अगस्त, गुरुवार व शुक्रवार को लगातार दो दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन की शुरूआत आज से शुरु हो गई । इस लाकडाउन के तहत लगातार 48 घंटे तक पूरे राज्य में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। मालूम हो कि इससे पहले इस महीने 5 व 8 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था, इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहा। इसी प्रकार इस दो दिनों के लाकडाउन के दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय से लेकर दुकान, बाजार, परिवहन सेवा, बैंक आदि बंद रहेंगे। वहीं सिलीगुड़ी समेत राज्य में इस दिन ट्रेन व विमान सेवाएं भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। कोलकाता व बागडोगरा एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। बताते चलें कि लॉकडाउन में अत्यावश्यक सेवाएं जैसें- दवा की दुकानें, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि को छूट रहेगी। इसके अलावा चाय बगान में रहने वाले श्रमिकों के जरिये फैक्टरियों में भी काम की मंजूरी है, अगर चाहे तो चाय बागानों में कामकाज हो सकता है। राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा और इस दौरान बेवजह घरों से निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं इस लाकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। बताते चलें कि इससे पहले लॉकडाउन बेहद सफल रहा, जो सिलीगुड़ी समेत पूरे राज्य की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सिलीगुड़ी थाना समेत विभिन्न थाना पुलिस की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में माइकिंग कर भी लॉकडाउन की जानकारी दी गई है और लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।