रफ्तार का कहर पांच युवकों की मौत

15 की रात को कर्सियांग गए थे घूमने, वापसी कार पहाड़ी से खाई में गिरी

300 फीट गहरे खाई में गिरी स्वीफ्ट कार, सोमवार की शाम तक पांचों के शव बरामद

किरण कटुवाल, दार्जिलिंगःस्वतंत्रा दिवस के अवसर पर सिलीगुड़ी के कर्सियांग घूमने गए पांच युवकों की मौत पहाड़ के नीचे गहरे खार्इ में गिरने से मौत हो गई। आज पुलिस ने पांचों शवों को रेस्कयू कर के निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के रथ खोला निवासी विक्रम दास (21), सुब्रत दास (20), ऋषभ दास (17) और अभ्रनील कुंडु (21) पिकनिक मनाने निकले। ये चारो कार लेकर सुबह डुआर्स के लाटागुडी गए थे। रात के करीब नौ बजे चारों लाटागुडी से सिलीगुड़ी वापस लौट रहे थे। लाटागुडी से लौटने के बाद सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली निवासी 19 वर्षीय राज सिंह भी मुलाकात हो गई। फिर  रात को करीब साढ़े नौ बजे पांचों युवक उसी स्‍वीफ्ट कार से कर्सियांग घूमने निकल गए। रात करीब 12 बजे सभी युवक  12 के आसपास कार्सियांग से वापस आते समय उनकी कार रोहनी के पास कारगील डाडा के पास पहाड़ से करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इससे पहले परिवार वालों के अनुसार उस रात के करीब 12 बजे उनकी फोन पर युवकों से आखिरी बार बात हुई थी। रविवार को भी कार सहित पांचों का कोई पता नहीं चलने पर विक्रम और सुब्रत के परिवार वालों ने सिलीगुड़ी थाने मे गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस इनकी तलाश मे जुटी। सोशल मीडिया और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने कर्सियांग थाना पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद पांचो की तलाश कर्सियांग के पहाड़ियों मे शुरू हुई। फिर कर्सियांग के कारगिल ड़ांड़ा के समीप दुर्घटना की सूचना मिली। रविवार को वर्षा होने के कारण रेस्‍कयू में परेशानी होने लगी । लेकिन सोमवार को सभी के शव को बरामद कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत विक्रम दासा सिलीगुड़ी के मुंशी प्रेम चंद्र महाविद्यालय के प्रथम वर्ष, सुब्रत दास सूर्यसेन महाविद्यालय के प्रथम वर्ष और ऋषभ दास सिलीगुड़ी से सटे सुकना स्थित एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बारहवीं का छात्र था। बांकी दो अभ्रनील और राज पढ़ाई छोड़ चुके थे। पुलिस के अनुसार पांचो मे से किसी को भी ठीक से कार चलाना नहीं आता था ना ही किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस था।