न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः सिलीगुड़ी माहेश्वरी महिला मंडल ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला मंडल की सदस्याओं के बच्चे जो छात्र व छात्राओं ने 10वी-12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाया है। उन्हें 15 अगस्त को ऑनलाइन शिक्षा-सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कक्षा 12 वीं मे मेहुल राठी 97.5%,मोहित माहेश्वरी 96.5%,और हिमांशी मूंदड़ा 91.25% अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। जबकि 10वीं में सान्या मूंदड़ा 97.6%,जानवी मूंदड़ा 96.4%%,रीत करनानी 96%,नैना मूंदड़ा 94.6%,विदुषी कल्लानी 94.6%,दिया थिरानी 94%और कृष झँवर 90% अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यक्षा भारती बिहानी और सचिव मनीला राठी ने किया। संस्था की भूतपूर्व अध्यक्षाओं तथा कोषाध्यक्षा सविता झँवर ने सभी बच्चों को बधाई संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों और बच्चों ने इस तरह के उत्साहवर्धक कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में उत्तर बंगाल माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, माहेश्वरी सभा और माहेश्वरी युवा संस्था के गणमान्य पदाधिकारी प्रवीण झवर एवं अश्विनी सोनी उपस्थित थें। कार्यक्रम के पश्चात संस्था की अध्यक्षआ एवं कोषाध्यक्षा ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी बच्चों को उनके घर में जाकर अवार्ड प्रदान किया। संस्था का उद्देश्य इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का हौसला बढ़ाना और उनकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है।