स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी क्लब ग्रीन ने किया पौध रोपण

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन सिलीगुड़ी ने विभिन्न प्रकार के करीब 100 पौधों को लगाया। यह पौधा रापेड़ कार्यक्रम शारदा शिशु तीर्थ स्कूल  और डॉन बोस्को स्कूल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए क्लब सभी प्रकार के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा।
क्लब के सदस्य स्वर्गीय रोटेरियन की याद में विवेक सराफ ने दो छात्र को वार्षिक छात्रवृत्ति देने की घोषणा मुकेश पोद्दार ने किया। इसके साथ ही  दो परियोजनाओं की घोषणा में औषधीय पौध नर्सरी के एक उद्यान बनाने की बात कही। वहीं शारदा शिशु तीर्थ में औषधीय नर्सरी के साथ एक उद्यान की स्थापना की जाएगी। स्कूल प्रबंधन इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर औषधीय लगाने पर जोर दिया जाएगा। इसके तहत बच्चों के साथ उनके परिजन व ग्रामीणों के बीच पौधे लगाएं के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही वे इस प्रकार के पौधों को उगाएं और उनका विपणन करें। सिलीगुड़ी और आसपास के स्थानों के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां के उत्पादन की अपार संभावनाएं है। इस अवसर पर टी प्लांट के लिए परियोजना के अध्यक्ष रोटेरियन सुमित शाह भी मौजूद थे।