बंगाल सफारी को मिली इतराने की वजह

शीला ने सुबह दिया तीन बच्चों को जन्म, टाइगर की कुल संख्या हुर्इ सात  
4 से 7 बजे के बीच में हुआ जन्म सभी स्वस्थ्य, तीनों के जेंडर की जानकारी नहीः धर्मदेव राय

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः
उत्तर बंगाल के बंगाल सफारी पार्क को फिर मिली इतराने की वजह। समय है बंगाल सफारी की शीला के मां बनने पर।  सफारी में नये मेहमान के आगमन को  लेकर जहां पार्क के लोग खुशा है। वहीं स्थानीय लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो कि बंगाल सफारी सिलीगुड़ी में बुधवार की सुबह शीला ने तीन नए मेहमान को जन्म दिया। बतातें चलें कि सालुगाड़ा के पास स्थित बंगाल सफारी पार्क की शान टाइगर शिला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। शिला के तीनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं। शिला भी अपने घर तीन शावकों को पाकर फुले नहीं समा रही है। इस बात की जानकारी देते बंगाल सफारी के निदेशक धर्मदेव राय ने बताया कि बुधावार की सुबह 4 से 7 बजे के बीच शीला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। तीन शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य है। लेकिन अभी उनके सेक्स के बारे में कोर्इ जानकारी नहीं है, होने पर अवगत कराया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों बंगाल सफारी पार्क में शिला के गर्भवती होने की खबर मिली थी। अब शिला और विवान के घर में तीन नए बच्चे का जन्म हो चुका है। इन तीनों बच्चों का नामकरण भी किया जाना है। पिछले बार भी बंगाल सफारी पार्क में बाघ ने तीन बच्चों को जन्म दिया था। उस दौरान तीनों बच्चों का नामकरण खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था। अभी बंगाल सफारी पार्क में कुल सात बाघ हो गए हैं। इनमें मां शिला और पिता विवान के अलावा रिका, कीका और तीन नए शावक हैं।