पूर्व राष्ट्रपति प्रणब की हालत में सुधार नहीं

सेना के अस्‍पताल में हुआ मस्तिष्क में जमे थक्‍का का हुआ है ऑपरेशन, कोरोना संक्रमित भी

हालत का जायजा लेने रक्षामंत्री पहुंचे अस्‍पताल, बंगाल में पूजा-अर्चना कर शीध्र स्‍वास्‍थ्‍य की कामना

न्‍यूज भारत, नई दिल्‍ली :  बंगाल के कद्दावर कांग्रेसी नेता व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को नई दिल्‍ली के सेना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनकी हुई ब्रेन सर्जरी के बाद भी हालत में कोई सुधार नहीं है और हालत गंभीर बनी हुई है। वह धौलाकुआं स्थित आर्मी आरआर (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल के आइसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पताल के न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी सहित कई विभागों के विशेषषज्ञों डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। मालूम हो कि मंगलवार शाम अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 10 अगस्त को मस्तिष्क में जमे खून के थक्के की सर्जरी की गई थी। सर्जरी के बाद उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं है। बताते चलें कि भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति को सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे गंभीर स्थिति में धौलाकुआं स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था। गहन जांच के बाद पाया गया कि उनके मस्तिष्क में खून का बड़ा थक्का जमा है। जिसे दूर करने के लिए उनकी तत्काल ब्रेन सर्जरी जरूरी थी। सर्जरी से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति की कोरोना की जांच भी की गई, और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी। इसके साथ उन्‍होंने सभी मिलने वालों से कहा कि एक हफ्ते में उनके संपर्क में आए लोग भी अपनी जांच करा लें और आइसोलेट हो जाएं। उधर, पूर्व राष्ट्रपति के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैलते ही विभिन्न क्षेत्रों से जु़ड़े लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रणब की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल जाकर डॉक्टरों से प्रणब के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। रक्षामंत्री अस्‍पताल में करीब 20 मिनट रहे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई अन्य लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उधर, पूर्व राष्‍ट्रपति व बंगाल के कद्दावर कांग्रेसी नेता रहे प्रणव मुखर्जी की स्‍वस्‍थ्‍य का कामना के लिए कई मंदिरों में महामृतुंजय यज्ञ की आहुति की गई है। वहीं बंगाल में उनके स्‍वास्‍थ्‍य होने के लिए लोग दुआएं कर रहे है।