कोरोना काल में डिजिटल हुए पर्व व त्यौहार...

कोरोना संकट के इस दौर में जहां पर्वों की धूम फीकी है। पर इस संक्रमण काल में भी डिजिटल प्लेटफार्म का बोलबाला है। कृष्ण जन्माष्टमी को भारत में अभूतपूर्व तरीके से मनाया जाता है। परंतु कोरोना ने इस बार कृष्ण की लीला झांकियों में नहीं डिजिटल प्लेटफार्म पर दिख रही है। संकट के इस दौर में न्यूज भारत भी अपने कष्ण की लीला को एक कविता के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा है।    

सुनो मोहना...

सुना सुना पड़ा है तेरा सारा जहाँ

सांवरे कोई सूरत बता दे जरा।

झूमे जमी और ये झूमे गगन

हो तेरी हाजिरी, हम मुस्कुरा दें जरा।

है बंसी कहाँ , कोई धुन तो सुना

मायूस चेहरे पर मुस्कान ला दे  जरा।

तिनका तिनका सजा आशियाना बना ,

उजड़ने से उसको बचा ले जरा ।

कोई शिकवा शिकायत हो तो कहो ,

पास आकर हमें समझा दे जरा ।

कैसे बिगड़ें हैं तेरे चाहने वाले कहाँ,

हम हैं नादान, हमको बतला दे जरा।

यूँ भला रूठना, सुहाता है क्या

पास आ मीठी बंसी बजा दे जरा ।

सुनो मोहना ..छोड़ दे बेरुखी,

आकर हमको गले से लगा ले जरा ।

अमरावती गुप्ता

सिलीगुड़ी, पाश्चिम बंगाल