न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः वैसे तो जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला त्योहार आज कोरोना संक्रमण की महामारी के दौर से गुजर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी ब्राइट अकादमी के बच्चों ने ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से ही यह त्योहार मनाने का प्रयास किया है। जिसमें शिक्षिकाओं और अभिभावकों का पूरा सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में बच्चों ने श्रीकृष्ण की वेश-भूषा धारणकर मनमोहक दृश्य उत्पन्न किया। वहीं शिक्षिकाओं ने विभिन्न तरह की कलाकृति बच्चों को सिखाने का प्रयास किया। जिसमें उन्होंने बच्चों को बांसुरी बनाना और सजाना , मटका सजाना आदि सिखाया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण की मधुर संगीत यथा फिल्म भी बच्चों को दिखाई गई। इस तरह यह कार्यक्रम बड़ा ही मजेदार और रोमांचक था।