माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाई सतरंगी तीज का उत्सव संपन्न
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः भारत की समृद्ध परंपरा है, यह हर प्रकार की पूजा अर्चना पर्व को मनाना में एक आस्था होती है। हलांकि अभी देश में कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। आंकडों के रफ्तार में कोर्इ कमी नहीं है। बावजूद इसके महेश्वरी महिला मंडल ने सामाजिक दूरी को बढ़ा कर दिलों की दूरी कम करते हुए आनलार्इन सतरंगी तीज का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से किया। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा ऑनलाइन व्हाट्सएप एवं जूम पर 2 दिवसीय सतरंगी तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बार बहुत ही अनोखे ढंग से महेश वंदना की प्रस्तुति एवं स्वागत गान हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “पूजा की थाली सजाओ,” “ देवरानी जेठानी रैंप वॉक”, “सास-बहू रैंप वॉक,” समेत विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताएं एवं गेम के साथ मनमोहक नृत्य रहे। इस कार्यक्रम में 50 से भी अधिक महिला प्रतिभागियों ने वाह्टसएप व जूम एप के माध्यम से भाग लिया। प्रतियोगिता की जज कविता थिरानी व दिव्या बिहानी ने विजेताओं के नाम घोषित किये। जिसके अंतर्गत प्रथम, दूसरे, तीसरे और आउटस्टैंडिंग पुरस्कार देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम की संयोजिका सुचिता डागा के साथ जयश्री मोहता ,स्वेता राठी एवं बबीता कलानी पूरी तीज टीम ने मिलकर कार्यक्रम का कुशल संचालन किया । कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर बंगाल प्रदेश के पदाधिकारी अध्यक्षा नीराजी के साथ सचिव कृष्णा जी पेङिवाल एवं संगठन मंत्री आभाजी लाहोटी उपस्थित थी। जिन्होंने उत्सव की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में पावर पॉइंट बनाने में योगदान देने हेतु आदित्य डागा एवं साक्षी डागा को भी सभी ने सराहा। माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा भारती बिहानी ,सचिव मनीला राठी एवं कोषाध्यक्षा सविता झंवर ने सभी सदस्याओं, अतिथियों एवं पूरी तीज टीम को ऑनलाइन शानदार कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता के नाम इस प्रकार हैं। जूमगेम राउंड एक में सुजाता लाखोटिया, एकता राठी, सरोज मुंदड़ा, दीपीका बिहानी व डाली करनानी रही। जूमगेम राउंड दो निरमला कलानी, बोगी, सूरोज जी मुदडा, उषा लोहिया व एक अन्य को मिला। जूमगेम हाउस गेम ट्वीस्ट ज्वेलरी की विजेता किरन तोषानीवाल रही। जबकि रैंप पर जलवा विखेरने वाले में एकता राठी व लक्षमी काबरा, पिंकी व साक्षी डाग व तीसरे नंबर पर तीन लोगों में अनू व आस्था राठी, रश्मि बिहानी व स्नेहा बिहानी रही। वहीं सांस बहु के रैंप पर सरोज मुंदडा व सैम्या मुंदडा, दूसरे नंबंर पर संतोष तोषनीवाल व दीप्ती तोषनीवाल व तीसरे पायदान पर सुमित्रा लाखोटिया व सुमन लाखोटिया रही। इस कार्यक्रम का सबसे शानदार कार्यक्रम रही पूजा की थाली में प्रथम रही किरन तोषनीवाल, दूसरे स्थान पर अंकिता करनानी व तीसरे स्थान पर प्रिति मुंदड़ा रही। जबकि बाहरी पूजा की थाली रेखा घटानी व संतोष मुंदडा को मिला।