बाहुबली मुख्तार अंसारी व माफिया मुन्ना बजरंगी साथी मुठभेड़ में ढेर

भाजपा नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी था शूटर हनुमान पांडेय उर्फ राकेश

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़

न्‍यूज भारत, लखनऊ : अपराध मुक्‍त उत्‍तर प्रदेश में आज सुबह एक अपराधी को उत्‍तर प्रदेश की बनारस व लखनऊ एसटीएफ को एक सफलता हाथ लगी। रविवार को तड़के सुबह प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में मुख्‍तार अंसारी व मुन्‍ना बजरंगी का खास शूटर अपराधी हनुमान उर्फ राकेश पांडेय पुलिस व बनारस एसटीएफ ने को ढेर कर दिया। वहीं हनुमान पांडेय गाजीपुर के बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था, और पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। गोलीबारी को फायदा उठाते हुए पुलिस एनकाउंटर में उसके साथ मौजूद पांच लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस की गोली से घायल हनुमान पांडेय को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डाक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। उत्‍तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी था। एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश हनुमान उर्फ राकेश पांडेय का उत्‍तर प्रदेश में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। राजधानी लखनऊ सहित गाजीपुर, मऊ, रायबरेली में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। पूर्वांचल के मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी था। शूटर हनुमान पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी माना जाता है। प्रयागराज और मऊ पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह बनारस एसटीएफ व लखनऊ पुलिस की टीम शूटर हनुमान उर्फ राकेश पांडेय तलाश में रात से ही लगी थी। सुबह पांच बजे के करीब सरोजनीनगर थाने से चंद कदम दूरी कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे पर पुलिस ने आरोपी हनुमान पांडेय की कार को देखा जिसपर एक मिडिया का स्‍टीकर लगा था। पुलिस को पुख्‍ता साबूत होने पर पुलिस ने शूटर हनुमान उर्फ राकेश पांडेय की कार को पीछे से हिट किया। हिट करने के बाद उसकी कार डिवाइडर पर जा लड़ी। कार में शूटर हनुमान पांडेय के साथ चार लोग और बैठे थे। अपने को पुलिस से घिरा देख शूटर हनुमान उर्फ राकेश पांडेय ने कार से निकलकर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू दी। जबकि फायरिंग को फायदा उठते हुए उसके अन्‍य साथी फरार होने में कामयब हो गए, और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उस पर गोली चलाई। शूटर हनुमान पांडेय के सीने में गोली लगने के बाद मौके पर ही गिर गया। पुलिस ने आनन-फानन उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया,  जहां डाक्‍टरों उसे मृत घोषित कर दिया गया। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या नवंबर 2005 में कर दी गई थी। हत्‍या के दौरान एके-47 से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने विधायक के काफिले को घेरकर 400 राउंड से भी अधिक गोलियां बरसाई थीं। कृष्णानंद सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में भी शूटर हनुमान पांडेय आरोपी था।