पहाड़ों में जोरदार वर्षा, नदियां उफान पर, भूस्‍खलन यातायात प्रभावित

पश्चिम सिक्किम में मंदिर, सड़क, दवा कंपनी विजली विभाग में भारी तबाही

नामची-ममरिंग स्टेट हाईवे भी बहा, वाहनों के आवागमन पतिबंध प्रतिबंध

न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : पहाड़ों में हो रही जोरदार वर्षा से जहां नदियां उफान पर है। वहीं नदी के बगल से गुजरने वाली  नामची-ममरिंग स्टेट हाईवे भी एक जगह पर बहा गया। जिसके कारण प्रशासन ने इस मार्ग पर आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया। इसके साथ इस रूट को डाईवर्ट कर दिया गया।  जबकि पश्चिम सिक्किम में लेगशिप में भगवान भोलेनाथ मंदिर सहित कई स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ है। जिसके कारण भोलेनाथ मंदिर को काफी नुकासान हो गया है। जबकि जोरथांग के माजीटार के पास इप्‍का लैबोरोट्रीज को भी काफी नुकसान हुआ है। पहाड़ों में हो रही वर्षा के कारण आपदा प्रबंधन ने नदी के किनारे रहने वालों को सर्तक रहने को कहा गया है।  जारी एक विज्ञप्‍ती में जिलाधिकारी सह, अपादा प्रबंधन के अध्‍यक्ष ने आपदा से जुड़े सभी विभागों को सर्तक रहने को कहा है। वहीं सड़क व नुकासान  को लेकर विभागों से रिपोर्ट भी मांगी है। भूस्‍खलन के कारण प्रशासन ने नारक-झोरा से मामरिंग के बीच सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं आवागमन को सिरवानी-तारकु-दमथांग-नामची के तरफ से डायवर्ट किया गया है। वहीं एनएचआईडीसीएल यह सुनिश्चित करेगा कि तारकु-सिरवानी के साथ सड़क को यातायात योग्य बनाने के लिए निेर्देश भी दिया गया है। जबकि क्षतिग्रस्‍त पुल व सड़क को शिघ्र दुरूस्‍त करने का निेर्देश भी अधीक्षण अभियंता, एसपीडब्ल्यूडी, सड़क और पुल विभाग (नामची) नारक झोरा में सड़क की अस्थायी रूप से शीघ्र परिचालन करने को कहा गया है। वहीं डीएसपी (ट्रैफिक) साउथ, वेस्ट को क्षतिग्रस्‍त सड़क पर यातयात बहाली के साथ प्रतिबंधित सड़क पर निगरानी रखने को कहा गया है। जारी विज्ञप्‍ती में डीएम ने पुनर्वास व राहत के लिए सभी अधिकारियों को सर्तक रहने को कहा गया है। प्रशासन ने बताया कि मॉनसून की भारी वर्षा के कारण भूस्खलन के साथ नदियों के किनारे बने दवा कंपनी, मंदिर और विजली विभाग को काफी क्षति हुई है। प्रशासन उन्‍हे शिघ्र राहत और पुर्नवास की कोशिश कर रहा है।