लाक रही सड़के, घर में डाउन रहे लोग

सड़के सूनी, रेल, हवार्इ व बस सेवा पूरी तरह ठप, घरों रहे लोग

राम मंदिर भूमि पूजन व लाकडाउन को ले प्रदेश में पहरा सख्त  

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते बंगाल सरकार का सप्ताह में दो दिन बंद की घोषणा का असरदार रहा। सालुगाढ़ा, भक्तिनगर, विशाल सिनेमा, पानीटंकी, सेवकमोड़, एयरव्यू मोड, चंपासारी, दार्जिलंगमोड, वेनसमोड़, जलपार्इ मोड़ एवं झंकार मोड पर तो पुलिस की मुस्तैदी तो थी । लेकिन आज के लाकडाउन के दौरान शहर की प्रमुख सड़के जो घंटो जाम में रहती थी, आज पूरी तरह से ये सड़कें लाक रही। वहीं लाकडाउन का मजा लेने वाले भी अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर आज घरों में ही डाउन रहे। जबकि सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की सक्रियता रही पर आराम मोड में। वहीं लोग पुलिस की इसी सक्रियता को को देखते हुए अब लाकडाउन के दौरान घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। सिलीगुड़ी के आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसरा है। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने सप्ताह में दो दिन सब कुछ बंद। यानि बैंक, सरकारी कार्यालय, बाजार, समेत सभी प्रकार के प्रतिष्ठान को बंद रखा गया है। जबकि आवश्यक सेवा को चालू रखने का फैसला भी लिया गया है। सबसे अहम बात यह है कि अब तकरिबन सब लोग समझ रहे हैं कि एक कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय लाकडाउन ही है। इसलिए पहले की अपेक्षा अब कम लोग सड़क पर दिख रहे हैं। अगर इसी तरह लोग सहयोग किये तो कोरोना के संक्रमण की चेन जल्द ही टूट जाएगी।  वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन और राज्य सरकार के कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार को घोषित पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे बंगाल में कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई।