खबर कवर करने गए पत्रकार को जान से मारने की धमकी

लाकडाउन का उलंघन, माटीकुंडा बाजार में खुली रही कर्इ दुकानें

न्यूज भारत, इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर) संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान इस्लामपुर के माटीकुंडा बाजार में खबर को कवर करने गए मीडिया प्रतिनिधियों को एक व्यवसाई ने जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर इलाके में हड़कंप मच गया, घटना बुधवार को इस्लामपुर थाने के माटीकुंडा इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद माटीकुंडा बाज़ार में लोग कई दुकानें खोलकर सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे थे।  इस दौरान जब मीडिया प्रतिनिधि बाज़ार में खुली दुकानों की तस्वीरें लेने गए तो तुषार दे स्टूडियो व्यवसायी ने पत्रकारों को मारने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा में गाली गलौज किया। आरोप यह भी है कि पत्रकारों को उनके काम में बाधा डाला गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस बावत माटीकुंडा ग्राम पंचायत के प्रमुख महबूब आलम को मीडिया ने इस घटना के बारे में बताया।  पंचायत प्रमुख ने कहा कि दुकान तुरंत बंद कर दी जाएगी और उसका व्यापार लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारों ने व्यापारी के खिलाफ इस्लामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस्लामपुर सब-डिविजनल प्रेस क्लब के सदस्यों ने इस घटना का कड़ा विरोध किया है।