सुरक्षा होगी सख्त, राज्य में हवाई व ट्रेन सेवा रहेगी बंद
लाकडाउन का दिन बदला, अब 5,8,20, 21,27,28 व 31 को
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी/कोलकाता : बंगाल सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगस्त में 7 दिन होने वाले राज्यव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन की तिथियों में सोमवार को बदलाव किया है। जो अब 5,8,20, 21,27,28 व 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दिन राज्य में विमान सेवाएं भी पूरी तरह स्थगित रहेंगी। वहीं अगस्त माह का दूसरा लाकडाउन सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच 5 अगस्त बुधवार को होगा। हलांकि प्रशासन ने लाकडाउन का पालन नहीं करने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी। उधर स्वास्थ्य विभाग की माने तो संपूर्ण लाक डाउन का असर भी कोरोना संक्रमण रोकने में बेहतर साबित हो रहा है। वहीं राज्य सरकार द्वारा तारीखों में बदलाव के बाद कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन की संशोधित तारीखों पर विमानों की आवाजाही पूरी तरह ठप रहेगी। कोलकाता एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, राज्य सरकार के 3 अगस्त के संशोधित आदेश के अनुसार 5,8,20,21,27,28 व 31 अगस्त 2020 को पूर्ण लॉकडाउन के दिन विमान सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। मालूम हो कि इससे पहले राज्य सरकार ने 5,8,16,17,23,24 व 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। लेकिन कुछ तारीखों के साथ कई त्योहारों और रीति-रिवाजों के मेल खाने के चलते विभिन्न समुदायों व लोगों की अपील के बाद राज्य सरकार ने तारीखों में बदलाव की घोषणा की। बता दें कि पूर्ण लॉकडाउन के दिन राज्य में ट्रेन सेवाएं भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। बाताते चले कि अगस्त के पहले लाकडाउन के दौरान लोगों में जागरूकता देखने को मिली हलांकि आवश्यक कार्यो को छोड़ कर सड़कों पर निकलने वालों की संख्या कम दिखी। इसलिए प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि 5 अगस्त का संपूर्ण लाकडाउन भी पहले की तरह सफल होगा।