डियूटी पर तैनात था जवान फायरिंग की खबर पर आए थे इंस्पेक्टर
न्यूज भारत, उत्तर दिनाजपुरः उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंजा में तैनात 146 बटालियन के एक जवान ने भारत-बंग्लादेशाकी सीमा बीआपी मालदाखंड की सीमा पर बीती रात डियूटी कर रहे कांस्टेबल उत्तम सूत्रधार ने अपने ही इंस्पेक्टर व कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने खुद को बीएसएफ के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 146 बटालियन का कांस्टेबल उत्तम सूत्रधार भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीआपी मालदाखंड पर पहरा दे रहा था। जैसा कि वह कुछ मानिसक रूप से परेशान था, वह प्रथम पाली ड्यूटी कर रहा था। मध्य रात को जब उत्तम सुत्रधर की डियूटी खत्म होने वाली थी। उसी दौरान वह अपनी सर्विस राइफल से हवा में 02 राउंड फायर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर पास के इलाके में गश्त कर रहे इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह भट्टी व कांस्टेबल अनुज कुमार के साथ घटनास्थल की ओर दौड़े। इसी दौरान उत्तम सूत्रधार ने इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह भट्टी और अनुज कुमार पर भी गोलियां चलाईं जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे अन्य जवानों ने लगातार उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने की कोशिश की। करीब 3 बजे के आसपास उत्तम सूत्रधार ने कंपनी कमांडर के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हलांकि बीएसएफ ने पूछताछ के बाद गोलीबारी के वास्तविक कारण का पता लगा रही है।
सहारनपुर व पंजाब के थे दोनों जवान
पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर रायगंज क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के सैनिक (कांस्टेबल) की गोली लगने से मौत होने की सूचना मिलने पर परिवार में मातम पसर गया। सरसावा क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी किसान चंद्रकिरण सैनी का ज्येष्ठ पुत्र अनुज सैनी (31 वर्षीय) 2011 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। मृतक इंस्पेक्टर का नाम महेन्द्र सिंह भाट्टी है जो पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है।