पहाड़ो़ में भारी वर्षा, समतल पर सैलाब के आसर

उत्तर बंगाल के 5 जिलों में एक बार फि‍र भारी बारिश के अनुमान

मौसम विभाग की चेतवानी, समुद्र तट पर हवा का निम्‍न दबाव

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : उत्‍तर बंगाल में दो दिनों से तीखी धूप ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। इस दो दिनों में सिलीगुड़ी के आसपास का  तापमान अपने उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच कर करीब दिन में 35 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं हवा का दबाव भी कम हो गया है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में यह आशंका व्यक्त की गई है। कूचबिहार, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग जिले में 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। जारी बयान में कहा है कि समुद्र तट पर बने निम्न दबाव की वजह से बारिश की शुरुआत होगी। जबकि उत्तर बंगाल के जिलों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं। इधर दो दिनों की तीखी धूप ने अब एक बार फिर उत्तर बंगाल के 5 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जिसमें दार्जिलिंग, कालिमपोंग, जलापईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले में 200 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है जो बुधवार तक जारी रह सकती है। वहीं हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया में भी भारी बारिश के आसार हैं। मंगलवार से इन क्षेत्रों में और अधिक बारिश बढ़ेगी।