सुकना में रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ने बंटे राहत सामग्री
न्यूज भारत, सिलीगुडीः दार्जिलंग व सिक्किम की पहाड़ों में रात भर हुर्इ जोरदार बारीश ने समतल पर सैलाब ला दिया है। एक तरफ सैलाब तो दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण का खातरा आम जन जीवन दोनों से परेशान है। आम लोगों की परेशानी को देखाते हुए रविवार को रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ने शहर के पास स्थित सुकना के नीचले इलाके में राहत सामग्री का वितरणा किया।
मालूम हो कि गत दिनों हुर्इ रात भार वारीश के कारण सुकना के नीचले इलाके में पानी भार गया, जिसके कारण वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उनकी समस्यों को धयान में रखाते हुए रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ने रविवार को 110 चुरा 1 किलो पैकेट, गुड़, 250ग्राम 110 पैकेट, ब्लीचिंग पाउडर 110 पैकेट, बच्चों के लिए कैडबरी चाकलेट, व लोगों की सुरक्षा के लिए मास्क वितरित किया गया हैं। वहीं सुकना में अचनक बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के लिए जहां उक्त समाग्री दी गर्इ, इसके अलावा अचनाक बस्ती में एक जरूरतमंद परिवार को मौके पर 04 छत की चादरें प्रदान की हैं। इसमें मुख्य रूप से रोटरी क्लब मेट्रोपॉलिटन के शिव शंकर सरकार अध्यक्ष, राकेश गर्ग सचिव, नवीन अग्रवाल चुनाव अध्यक्ष, योगेश प्रधान परियोजना के अध्यक्ष, ज्योति दे सरकार उपाध्यक्ष समेत क्लब के अन्य लोग मौजूद थे।