चाक-चौबंद रहेगी भारत-नेपाल की सीमाः दावा शेर्पा

भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे गोरखपुर जोन एडीजी

एडीजी ने सोनौली बार्डर का किया दौरा,कड़ी चौकसी के निर्देश

भारत और नेपाल दोनो देशो के अधिकारियो के साथ की बैठक

न्यूज भारत, गोरखपुरः श्रीराम मंदिर अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले शिलान्यास को लेकर सीमा पार से कुछ अराजक तत्त्वों के आने का इनपुट मिला है। जो देश विरोधी तत्व भारत में घुसपैठ कर सकता है। इसको लेकर नेपाल से भी समन्वय बनाने की प्रक्रिया में बैठक की गर्इ है। इन आपराधिक तत्वों को लेकर सरहद पर कड़ी चौकसी के साथ सुरक्षा चाक-चौबंद करने का निर्देश दिए गये है। वहीं भारत और नेपाल दोनों देशो एजेंसियों तथा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ आपसी  समन्वय स्थापित कर सरहद पर सघन जांच पड़ताल की जाएगी। यहां तक की पगडंडियों पर एसएसबी की गस्त रहेगा । उन्होंने बार्डर पर विशेष नजर बनाये रखेंने का निर्देश दिया है। इसके उपरांत उन्होंने सरहद के दोनों पार के जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक किया। उक्त बातें गोरखपुर जोन के एडीजी देवा शेरपा ने सोनौली बॉर्डर पर पत्रकारों से कही। बुधवार को करीब 2:00 बजे भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे गोरखपुर जोन के एडीजी देवा शेरपा ने सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने  भारत नेपाल के सोनौली भारत द्वार से सटे एसएसबी कैंप में नेपाल रूपंदेही जिले के एसपी तथा भारतीय सीमा के जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक भी किया। बैठक में मुख्य रूप से भारत की तरफ से रोहित सिंह सजवान, एसपी महाराजगंज, ए०एस राठौर कमांडेंट एसएसबी 66 वी वाहिनी, रणविजय सिंह क्षेत्राधिकारी नौतनवा, आशुतोष सिंह प्रभारी निरीक्षक सोनौली, अशोक कुमार चौकी प्रभारी सोनौली, कस्टम अधिकारी,  आव्रजन अधिकारी तथा खुफिया एजेंसियों के लोग मौजूद रहे। जबकि नेपाल की तरफ से एसपी रूपंदेही हेम बहादुर थापा, डीएसपी रूपंदेही, इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया के प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।