आज लाकडाउन, 31 अगस्‍त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

बंगाल में सरकार ने बकरीद में एक अगस्त को लाकडाउन से दी छूट

न्‍यूज भारत, कोलकाता: बंगाल में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य में हर सप्ताह दो दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए 31 अगस्त तक राज्य में सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। राज्य सचिवालय नवान्न में ममता ने कहा कि इस हफ्ते बकरीद के कारण सिर्फ एक दिन बुधवार, 29 जुलाई को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जबकि बकरीद के मौके पर एक अगस्त को लॉकडाउन से मुक्‍त रखा गया है। सीएम ने कहा कि अगस्त के पहले हफ्ते में दो व पांच अगस्त (रविवार व बुधवार), दूसरे हफ्ते में 8 व 9 अगस्त (शनिवार व रविवार), तीसरे हफ्ते में 16 व 17 अगस्त (रविवार व सोमवार), चौथे हफ्ते में 23 व 24 अगस्त (रविवार व सोमवार) एवं पांचवें हफ्ते में 31 अगस्त (सोमवार) को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।  मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन पूर्व की तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार होता है तो हम पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के बाद से दुर्गा पूजा तक करीब एक महीने के लिए अल्टरनेटिव तरीके से स्कूल खोलने के बारे में सोचेंगे। इसकी जानकारी 31 अगस्त से पहले दे दिया जाएगा। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकतर राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन की वापसी की गई है। पश्चिम बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाया गया है। उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से शनिवार और रविवार लॉकडाउन लगाया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में गुरुवार और शनिवार को लॉकडाउन रहता है। वहीं, बढ़ते संक्रमण को लेकर सिक्किम में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।