29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस

बंगाल सफारी क्‍वीज आयोजित कर रहा आनलाईन क्‍वीज प्रतियोगिता

  न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : दुनिया भर में 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है। हम प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कितने तत्पर है। यह हमारी साफ्ट पावर है जिसे बरकरार रखना है। इस दौरान पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर देश में कई प्रकार के आयोजन किया जाता है। इस क्रम में बंगाल सफारी विश्‍व बाध दिवस आन लाईन क्‍वीज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। उक्‍त जानकारी देते हुए बंगाल सफारी ने निदेशक धर्मदेव राय ने बताया कि 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस है। बंगाल सफारी में बाध उपलब्‍ध है, इसलिए हम लोग सभी उम्र के लोगों के लिए आन लाईन क्‍वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जो बंगाल सफारी के फेसबुक पेज से पूरी जानकारी ले सकते हैं। वहीं गुगल से इसमें भाग ले सकते हैं। वहीं श्री राय ने बताया कि दार्जिलिंग सेटलाईट जू में एक ब्‍लू हिरणी ने बच्‍चे को जन्‍म दिया है। वन्‍य जीव संरक्षण के लिए एक खुशी की बात है। क्‍योंकि बंगाल सफारी में दिनप्रति जानवरों की संख्‍या बढ़ रही है।इस लिंक पर भी क्‍लीक कर सकते हैं।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe---dev-_T-I6XYhVl_PQeKqoFuXB8OSZNMgBlYfXF6i7QBg/viewform?usp=sf_link