पुल घंसने से नीचे गिरी फल लदी असम की ब्लोरो पीकअप
दिनेश तिवारी, बिन्नागुड़ीः कच्चा माल समय से पुहंचाने को लेकर गाडियों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि अचानक किसी हादसे को रोकना मुश्किल होता है। इसीक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 31सी पर बगरकोट, पीएस-माल के पास जुरांटी पुल के बीच का हिस्सा तेज बारिश के कारण पहले से घंस गया था। असम से सिलीगुड़ी कच्चा केला लेकर आ रही पीकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्रार्इवर पुल के गिरे हिस्से को देख नहीं सका, जिससे वह सीधे पुल के निचे चला गया। जिसमें सवार ड्रार्इवर समेत दो की मौत हो गर्इ। दोनों असम के ग्वालपाड़ा के रहने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार असम के रेग से महिंद्रा ब्लोरो पीकअप AS18AC1814 कच्चा केला लेकर सिलीगुड़ी आ रही थी। नदी में आर्इ तेज बाढ़ के कारण हुए भूस्खलन से पुल पहले ही घंस गया था। गाड़ी की रफ्तार तेज होने से ड्रार्इवर पुल घंसे भाग को देख नहीं पाया जिसके कारण गाड़ी सीधे नीचे गिर गर्इ जिससे इसमें सवार असम के ग्वालपाड़ा निवासी राजू शेख (40) और देबराज साहा (35) दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी के परखच्चे उड़ गये व उसमें लदे फल इधर-उधर विखार गए। घटनाकी सूचना पर पहुंची पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने गाड़ी को निकाल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। वहीं मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि पहाड़ों पर निरंतर हो रही वर्षा के कारण नदियां उफाल पर है। वहीं इसी मार्ग पर लेस नदी पर बने रेल पुल का अप्रोच भी पानी की बहाव में बह गया। जिसके कारण रेल आवागमन भी बाधित है।