रेलकर्मियों ने संभाला मोर्चा, आवगमन ठीक करने में जुटेः सीपीआरओ
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः पहाड़ों बीती रात हुर्इ अनवरत वर्षा से समतल में तूफान जैसे हालात हो गए। न्यूजलपार्इगुड़ी से गोहाटी को जोड़ने वाली रेल मार्ग में बागराकोट से आगे लेस नदी पर बने रेल पुल का अप्रोच नदी की धार में समा गया। जिसके कारण रेल आवागमन प्रभावित हो गया। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद रेलकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है और दुरूस्त करने में जुट गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सिक्किम और कालिंगपोंग की पहाड़ियों में पूरी रात वरिश हुर्इ। जिसका असर समतल पर देखने को मिला। वहीं जहां सभी नदिंयां उफान पर है। इस बावत पूर्व सीमांत रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चन्द्रा ने बताया कि पहाड़ों में हुर्इ वारिश के कारण सभी नदियों के जलस्तर में जहां तेजी है, वहीं रफ्तार भी है। जिसके कारण सेवक और बागराकोट के बीच लेस नदी पर बने रेलपुल का अप्रोच नदी की धार में समा गया। जिसके कारण अवागमन प्रभावित हो गया। श्री चन्द्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर राहत व बचाव के साथ दुरूस्त करने के लिए रेल की टीम पहुंच गर्इ है। जिसका जायजा लेकर आवागमन शिघ्र चालू करने का प्रयास किया जा हा है।