कोलकाता में राजभवन के सामने बिफरे कांग्रेसी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
न्यूज भारत, कोलकाता : राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट की गर्म हवा के झोंक सोमवार को कोलकाता के राजभवन के सामने सोमवार को दिखा । राजस्थान में जारी सियासी को को लेकर कांग्रेस ने भाजपा का विरोध करते हुए देश के सभी राजभवन प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसी क्रम में सोमवार को बंगाल कांग्रेस इकाई ने भी कोलकाता में राजभवन के सामने प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमिताभ चक्रवर्ती ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा के निर्देश पर राजभवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रर्दशन के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा संविधान की सारी मर्यादाओं को तोड़कर राजनीति कर रही है। जनादेश के बदले भाजपा चोर दरवाजे से सरकार बनाना चाहती है, जिसका विरोध पूरे देश के राजभवन होगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। राज्यों में भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जब पूरी दुनिया इस संकट से निपटने के लिए संघर्षरत है। इस समय में भाजपा ने राजस्थान में सत्ता हथियाने के लिए सारी हदें पार कर दी है। देश में आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है, जब राजभवन जैसे संवैधानिक प्रतिष्ठानों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश ने यह भी पहली बार देखा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई और ईडी का भी प्रयोग विरोधी दलों के नेताओं को डराने-धमकाने में किया जा रहा है की। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाल में भी राज्यपाल भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। अगर उन्होंने अपना काम करने का रवैया नहीं बदला तो कांग्रेस अपना आंदोलन और तेज करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। हालांकि इस दौरान शारीरिक दूरी की धज्जियां भी जमकर उड़ी।