बहादुरी से देश के करोड़ो नागरिक कोरोना से लड़ रहे: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री के प्रयास सराहनीय, बंगाल के और अस्‍पतालों को मिले यह सुविधा : ममता

बंगाल में धनराशि उपलब्‍ध कराने की सुगमता पर दे ध्‍यान, हमारी कोशिश बेहतर करने की 

पीएम मोदी ने कोलकाता, नोयेडा व मुम्‍बई में एक साथ किया आईसीएमआर के हाईटेक लैब का किया उद्घाटन

न्‍यूज भारत, लखनऊ : देश के करोड़ों नागरिक कोरोना वैश्विक महामारी से बहुत बहादुरी से लड़ रहे हैं। आज जिस तरह देश के तीन राज्‍यों में हाईटेक स्टेट ऑफ द आर्ट टेस्टिंग सुविधा लॉन्च हुआ है उससे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और नई ताकत मिल गई। इन तीनों लैब में प्रतिदिन 10,000 टेस्ट की क्षमता होगी। वहीं कोलकाता, नोयेडा और मुम्‍बई में इस नए लैब के शुरू होने से बंगाल में टेस्टिंग की रफ्तार और बढ़ेगी।  उक्‍त बातें  पीएम मोदी ने कोलकाता, नोयेडा और मुम्‍बई में आईसीएमआर के हाईटेक लैब उद्घाटन के दौरान तीनों राज्‍यों को संबोधित करते हुए कही।    समारोह को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता भी रहीं मौजूद रही।  उद्घाटन के मौके पर ममता ने कहा कि कोलकाता में यह लैब शुरू करने के लिए केंद्र और प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों में भी इस प्रकार जांच की सुविधा शुरू करने की मांग की। वहीं फंड की कमी को लेकर ममता ने प्रधानमंत्री से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अलग से फंड देने की भी मांग की। इस दौरान उन्होंने राज्य में कोविड-19 से निपटने के लिए मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं के बावत ममता ने बताया कि  राज्य में कोरोना का इलाज पूरी तरह मुफ्त है। राज्य सरकार ने जिन निजी अस्पतालों को भी कोविड-19 के लिए नामित किया है वहां भी निशुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 106 सेफ हाउस भी स्थापित किए हैं जहां हल्के लक्षण वाले रोगियों को रखने की सुविधा है। वहीं राज्‍य में फिलहाल  प्रतिदिन टेस्टिंग की संख्या 16,000 तक पहुंच गई है। राज्य सरकार ने 15 अगस्त तक इसे 25,000 तक करने का लक्ष्य रखा है। राज्य में अब तक कुल 8 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए हैं। राज्य में रविवार तक 58,000 से ज्यादा संक्रमित मामले आ चुके हैं और इस महामारी से 1372 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगाल में रिकवरी रेट 64.29 फीसद है।

मालूम हो कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोलकाता में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के हाईटेक लैब का उद्घाटन किया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन समारोह में शामिल हुई। प्रधानमंत्री ने कोलकाता के अलावा नोएडा व मुंबई में भी आइसीएमआर के लैब्स का एक साथ उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा. हर्षवर्धन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।