सिक्किम में एक सप्ताह का लाकडाउन बढ़ा

पहली मौत पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने दुख जताया

सोमवार को खत्म होने वाले संपूर्ण लॉकडाउन 1 अगस्त तक बढ़ाया गया

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः कोरोना संक्रमण की त्रासदी झेल रहे देश के साथ पहाड़ी राज्य सिक्किम भी अब तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहा है। संक्रमितों के बढ़ते मामले को देखाते हुए 27 को खत्म होने वाले लाकडाउन को 1 अगस्त तक बढ़ा दिया गया।इस नए लाकडाउन की घोषणा रविवार को सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया। आदेश में कहा गया कि राज्य में कोरोना के मामलों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए लॉकडाउन को एक अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है। इसके पहले राज्य में 27 जुलाई तक लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सिक्किम में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 499 हो गई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 357 है और 142 लोगों को इलाज के बाद ठीक कर लिया गया है। सिक्किम में कोरोना से संक्रमित आज पहली मौत दर्ज हुई है। सरकारी स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 26 जुलाई को राज्य में कोरोना से पहली मौत हुई है। 74 वर्षीय कोरोना पीड़ित ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।कोरोना से राज्य में हुई पहली मौत पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने दुख जताया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए दिशानिर्देशों का पालन जारी रखने का आग्रह किया है।