कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ले जीटीए क्षेत्र में पूर्ण लाक डाउन का लिया गया फैसला
किरण कटुवाल, दार्जिलिंगः कोरोना संक्रमण ने जहां अपने पांव समतल क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार रहा है। वहीं पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग की वादियों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण पूरे जीटीए क्षेत्र को रविवार से सात दिनों के लाकडाउन की घोषणा करने के साथ ही आज से लागू हो गया है। कोरोना के संक्रमण का प्रभाव अब जमीन से उपर उठकर पहाड़ों की तरफ कर लियाहै। जिसके कारण सिलीगुड़ी के आसपास पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना वायरस के खतरे बढ़ने लगे है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जीटीए के चेयरमैन अनित थापा ने आज रविवार से चार नगर निगम क्षेत्रों सहित जीटीए के प्रभावित इलाकों में पूर्ण लाकडाउन की घोषणा की गर्इ। मालूम हो कि जारी एक वीडियो संदेश में घोषणा की। संदेश में श्री थापा ने कहा कि एक साथ काम करने से कोरोना वायरस का संक्रमण खतरा बढ़ रहा है। लेकिन जब वायरस फिर से बढ़ रही है, जीटीए दार्जिलिंग जिले के जिलाधिकारी, जीटीए मुख्य सचिव और फोन पर कालिंगपोंग के जिला जिलाधिकारी से बात कर के साथ बैठक के बाद अगले रविवार से जीटीए क्षेत्र को लॉक करने के लिए फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग नगर पालिका, कालिंपोग नगर पालिका, कर्सियांग नगर पालिका, सुकना, तिंदारे, साके पोखरी, पोखरेबंग और बिजनबाड़ी सहित सभी बाजार कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिए जाएंगे।