छापेमारी हाबड़ा की तीन युवती समेत 12 गिरफ्तार, कमला फार्म हाउस था अड्डा
न्यूज भारत, लखनउः अगरा का सिकंदरा के इंडस्ट्रियल एरिया के फार्म हाउस में जिस्मफरोशी का अड्डा चल रहा था। यहां पर पश्चिम बंगाल की युवतियों को रोककर ग्राहकों को परोसा जाता था। वहीं आने वालों कि बुकिंग वाट्सएप पर हाने के बाद उन्हें दूसरे स्थानों पर भी भेजा जाता था। इस फार्म हाउस को लीज पर लेकर जिस्मफरोसी का खेल चल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को छापा मारकर यहां से फार्म हाउस संचालक और तीन युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस धंधे की सूचना पर एएसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार शाम को कमला फार्म हाउस में छापा मारा। पुलिस के छापे के बाद उस फार्म हाउस में भगदड़ मच गई। चार कमरों से तीन युवतियों और नौ युवकों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी बबलू कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह फार्म हाउस अशोक राणा का है, और सचिन, परम, विष्णु और विशाल गोयल ने यह अशोक राणा से लीज पर ले रखा है। यह चारों पार्टनर गिरफ्तार हुए प्रदीप और ये रणवीर के माध्यम से विभिन्न स्थानों से लड़कियां लाते हैं। इसके बाद उन्हें फार्म हाउस में आने वाले ग्राहकों के सामने एक से दो हजार रुपये में परोसा जाता था। गिरफ्तार संचालकों ने पूछताछ में यह भी बताया कि इस अनैतिक कमाई में से फार्म हाउस के मूल मालिक अशोक राणा को भी धनराशि पहुंचाई जाती थी, और उन्हें यहां चल रहे इस जिस्मफरोसी खेल की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने छापा मारकर संचालक और तीन युवतियों समेत 12 गिरफ्तार कर लिए। फार्म हाउस गिरफ्तार होने वालों में फतेहाबाद के छह विस्वा निवासी विजय उर्फ वीपी, कुंडौल निवासी राम, सचिन, राजेश, सिकंदरा के बाईं पुर निवासी जयवर्धन, रणवीर सिंह, मंसुखपुरा के मलकापुरा निवासी परम, मथुरा के फरह निवासी विष्णु, मुरैना निवासी प्रदीप, युवतियों में पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी मीम, माया, पायल।
एसएसपी ने कहा कि पहले वाट्सएप पर फोटो भेजकर होती थी बुकिंगः और देह व्यापार का खेल करने वाले युवक यहां रहने वाली युवतियों की अपने ग्राहकों को वाट्सएप पर फोटो भेजते थे। गिरफ्तार हुई तीनों युवतियां यहां लॉकडाउन के पहले से ही रह रही थीं। इनके फोटो से डील फाइनल करने के बाद ग्राहकों को रूम दे दिए जाते थे। ऑन डिमांड इन युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था। इस खेल का भांडाफोड़ करने वालों अधिकिरयों में एएसपी सौरभ दीक्षित, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एसआइ राजकुमार गिरी, एसआइ अपूर्वा, एसआइ कुलदीप मलिक, एसआइ मोहित सिंह, एसआइ संदीप कुमार शामिल रहे।