गोंडा में दिनदहाड़े हुआ था अपहरण, मांगी थी चार करोड़ फिरौती
पुलिस टीम को 2 लाख का इनाम, अपहरण में महिला भी शामिल
न्यूज भारत, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक व्यापारी के 8 वर्षीय पुत्र नमो गुप्ता के दिनदहाड़े अपहरण मामले में यूपी पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 17 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। इस अपहरण और फिरौती मामले में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर प्रदेश सरकार की तरफ से पुलिस टीम को 2 लाख का इनाम देने की घोषणा हुई है। पता चला है कि गोंडा के कर्नलगंज में ये मुठभेड़ हुई। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। एसटीएफ ने अपहरण में प्रयोग की गई ऑल्टो कार, एक .32 बोर की पिस्टल और दो 315 बोर तमंचे बरामद की हैं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में अपहरण का मामला सामने आया था। शुक्रवार की दोपहर मास्क व सैनिटाइजर बांटने के बहाने बदमाशों ने किराना व्यवसायी के आठ वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि बच्चे को छोड़ने के लिए व्यवसायी से चार करोड़ रुपये की मांग की गई है। फिल्मी स्टाइल में हुई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी मदद से पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।