नेहरू रोड, नया बाजार समेत पूरा मार्केट पूरा जाम
गाड़ियों का लगा जाम, पैदल चलना हो रहा दुश्वार
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः कोरोना को हराना है, कोरोना को भगाना है, ये नारे तो बहुत खूबसूरत हैं। पर एक सप्तह के लाकडाउन के बाद खुले खालपाड़ा बाजार की की हालत से तो नहीं लगता। कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने सात एक सप्ताह सिलीगुड़ी को लाकडाउन रखा था। जबिक खालपाडा को आवशयक सेवा के लिए छूट थी। लेकिन व्यापरियों की मांग को लेकर खालपाड़ाको चार दिन लाकडाउन की घोषणा की। चार दिन के बाद एक राज्य सरकार की बंद के बाद शुक्रवार को जब खालपाड़ा खुला तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हालत यह है क गाड़ी की बात तो दूर पैदाल चलना दुश्वार हो रहा है। खालपाड़ा के बाजार में जो जाम है वो सामान्य दिनों की तरह दिख रहा है। वहीं बाजार का मुख्य मार्ग विवेकानंद रोड भी जाम से अछूता नहीं है। मालूम हो कि पहाड़ पर भी सात दिन का लाकडाउन होने के कारण पहाड़ की भी गाड़ियों का रेला लगा है। हालत यह है कि दोनों तरफ से पैदल भी निकलना दुश्वार हो रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिन का संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा के बाद कोविड-19 के संक्रमण की चैन को तोड़ने की कोशिश में यह कदम कामयाब हो सकता है। एक तरफ जहां आज भी प्रशासन सख्त है,सभी चौक चौराहों पर रोककर पूछताछ की जारही है। परंतु लोगों को कौन समझाएं।