साप्ताहिक लाकडाउन का पहला दिन

प्रशासन की सख्ती, सभी चौक चौराहों पर पुलिस सक्रिय

बारिश में भी अपना फर्ज निभा रहे पुलिस के जवान

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिन का संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा के बाद कोविड-19 के संक्रमण की चैन को तोड़ने की कोशिश में यह कदम कामयाब हो सकता है। साप्ताहीक लाकडाउन का आज पहला दिन है, एक तरफ जहां प्रशासन सख्त है, वहीं लाकडाउन का असर दिखा रहा है। मालूम हो कि लाकडाउन की घोषणा को पालन कराने के लिए प्रशासन सालुगाढ़ा, सेवकरोड, पानीटंकी, सेवक मोड़, वेनस मोड़, एयरव्यू मोड़ पर पुलिस बल तैनात है। वहीं हर आने-जाने वालों से पूछताछ कर ही आगे बढ़ने दिया जार हा है। हलांकि जो बिना कारण के घर से निकला है या तो कार्यवाही या वापसी हो रही है। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने सप्ताह में दो दिन सब कुछ बंद। यानि बैंक, सरकारी कार्यालय, बाजार, समेत सभी प्रकार के प्रतिष्ठान को बंद रखा गया है। जबकि आवश्यक सेवा को चालू रखने का फैसला भी लिया गया है। सबसे अहम बात यह है कि अब तकरिबन सब लोग समझ रहे हैं कि एक कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय लाकडाउन ही है। इसलिए पहले की अपेक्षा अब कम लोग सड़क पर दिख रहे हैं। अगर इसी तरह लोग सहयोग किये तो कोरोना के संक्रमण की चेन जल्द ही टूट जाएगी।