10 लाख की मदद, पत्नी को नौकरी व बच्चों को निःशुल्क शिक्षाः योगी

मुख्य आरोपी समेत नौ गिरफ्तार, प्रताप विहार चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह निलंबित

न्यूज भारत, लखनउः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित रोज वैली स्कूल के पास रहने वाले अखबार के पत्रकार विक्रम जोशी की माता कॉलोनी कॉलोनी निवासी बहन के घर से जन्मदिन मनाकर लौट रहे  विक्रम जोशी अपनी दोनों बेटियों के सामने ही अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। उन्हें घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।  इस मामले में विक्रम के भाई अनिकेत ने तीन आरोपितों को नामजद करते हुए कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस घटना के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस ने मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संज्ञान में लेते हुए उनकी मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार के परिवारीजन को तत्काल 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। वहीं पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का वादा हमारी सरकार कर रही है।  मालूम हो कि माता कॉलोनी कॉलोनी निवासी बहन के घर से जन्मदिन मनाकर लौट रहे  विक्रम जोशी अपनी दोनों बेटियों के साथ जब वह लौट रहे थे तो माता कॉलोनी में ही गली से बाहर निकलने पर आठ से नौ लोग ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली और उनके साथ मारपीट करते हुए उनके सिर में गोली मार दी। पत्रकार को गंभीर हालात में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधावार की सुबह उनकी मौत हो गर्इ। उधर, गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की माता कॉलोनी में सोमवार देर रात एक अखबार के पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है। लापरवाही बरतने में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रताप विहार चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और सीओ सिटी प्रथम राकेश मिश्रा को विभागीय जांच सौंपी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि विक्रम जोशी पर हुए हमले में विजयनगर पुलिस ने उनके भाई अनिकेत जोशी की तहरीर पर छोटू, रवि और आकाश बिहारी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मुख्य आरोपित रवि समेत नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।