कोरोना संकट में ग्‍यालसेंग कृषि मेला स्‍थगित

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : कोरोना के बढ़ते प्रभाव ने शहर गांव समेत अब पहाड़ों पर भी दस्‍तक देने लगा। सिक्किम में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्‍य सरकार ने सात दिनों के लिए पूरे राज्‍य में लकडाउन की घोषणा के बाद स‍िक्किम में होने वाली प्रत्‍येक गतिविधियों पर रोक लगा दिया है। इसी क्रम में ग्‍यालसेंग में 22 को वाले कृषि ऋण मेला के स्थगि‍त कर दिया गया है। उक्‍त मेला के स्‍थगन का आदेश कृषि, बागवानी और पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा मंत्री, लोक नाथ शर्मा ने दी है।  उन्‍होंने बताया कि 22 जुलाई 2020 को ग्‍यालसेंग में होने वाले कृषि मेले को कोरोना के बढ़ते प्रभाव और राज्‍य में लागू लाकडाउन के कारण लिया गया है। वहीं मंत्री ने राज्‍य लोगों से सामाजिक दूरी, मास्‍क लगाने के साथ नियमों को पालन करने को भी कहा है। मालूम हो कि सरकार ने पहाड़ी राज्‍य सिक्किम के पूरे राज्‍य में 21 जुलाई को सुबह छह बजे से 27 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की है। वहीं हाट स्‍पाट रंगपो को 31 जुलाई तक लाक डाउन की श्रेणी में रखा गया है।  राज्‍य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए पूरे राज्‍य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला किया गया है।  आदेश में कहा गया है कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सिक्किम में सभी सरकारी दफ्तर, दुकानें, बाजार, संस्‍थान और निजी कंपनियां बंद रहेंगी। हालां‍कि आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति को निर्बाध जारी रखने के लिए इन सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों के आवागमन को मंजूरी दी गई है।