बैंककर्मियों को छुट्टी का लालीपाप, सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक.!

10 से 2 बजे तक होगा कामकाज, अगस्त में चारों शनिवार वैसे भी रहेंगें बंद
न्यूगज भारत, कोलकाता:
बंगाल में तेजी से पावं पसार रहे कोरोना को काबू करने के लिए बंगाल में सभी तरह से सरकारी व निजी क्षेत्रों के बैंको को बंगाल में अब सप्ताह में 5 दिन ही बैंकों में कामकाज होगा। वैसे सरकार ने ये नहीं बताया कि पांच दिन बैंक कब तक होंगे। शनिवार और रविवार को सभी बैंक बंद रहेंगे। राज्य के वित्त विभाग ने सोमवार देर शाम इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा बैंकों में अब ग्राहक सेवा का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही होगा। मालूम हो कि रविवार को तो बैंकों में छुट्टी ही रहती है। वहीं, महीने में दो शनिवार को ही बैंकों में कामकाज होता है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार ने अब सभी शनिवार को बैंकों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इसके बाद अब शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहेंगे और सप्ताह में 5 दिन ही कामकाज होगा। राज्य सरकार की घोषणा पर बैंक कर्मियों का कहना है कि सरकार की घोषणा किसी लालीपाप से कम नहीं है। कर्मियों ने बताया कि जुलार्इ में अगला शानिवार चौथा है जो बंद रहेगा। जबकि अगस्त की बात करें तो 1 अगस्त को इर्द है, जबकि दूसरा शनिवार को 8 को है। रही बात तीसरे शनिवार की उस दिन 15 अगस्त है तो कि राष्टीय अवकाश है, चौथा शनिवार 28 अगस्त को है, तो बैंककर्मियों को कौन सी छुट्टी मिली, यह सवाल बैंक कर्मियों को अभी तक नहीं मिला। राज्य सरकार की इस घोषणा को लेकर बैंककर्मियों ने कहा कि सरकार यह भी बताए की यी कबतक लागू है। या अगस्त में खत्म हो जाएगा, जो बैंकर्मियों को सिर्फ छुट्टी लाली पाप है।
बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर बैंकों पर भी पड़ रहा है। वहीं इसकी चपेट में आने से बंगाल में बहुत से बैंककर्मी भी कोरोना से संक्रमित होने के खबर है। शाखा के किसी के कर्मचारी को संक्रमित होने के बाद  भी बैंक बंद करना पड़ता है। संक्रमण के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए  विभिन्न बैंक यूनियनों की ओर से राज्य सरकार से सभी शनिवार को अवकाश की मांगें की जा रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में बैंक कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इससे पहले राज्य सरकार ने सोमवार को अब प्रत्येक सप्ताह पूरे राज्य में 2 दिन संपूर्ण लॉकडाउन की भी घोषणा की। इस सप्ताह गुरुवार व शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।