सरकारी दफ्तर, दुकानें, बाजार, संस्थान, व निजी कंपनियां भी बंद
पवन शुक्ल, सिलीगुड़ी : पहाड़ों पर कहर बरपा रहे कोरोना की रफ्तार को काबू में करने के लिए देश के कई हिस्सों में सख्त पाबंदियां लगाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन पहाड़ी राज्य सिक्किम ने पूरे राज्य में 21 जुलाई को सुबह छह बजे से 27 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की है। वहीं हाट स्पाट रंगपो को 31 जुलाई तक लाक डाउन की श्रेणी में रखा गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला किया गया है। आदेश में कहा गया है कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सिक्किम में सभी सरकारी दफ्तर, दुकानें, बाजार, संस्थान और निजी कंपनियां बंद रहेंगी। हालांकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को निर्बाध जारी रखने के लिए इन सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों के आवागमन को मंजूरी दी गई है। यही नहीं जरूरी वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें भी सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। दवा की दुकाने शाम सात बजे तक खुली रखने को कहा गया है। मालूम हो कि सिक्क्मि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए काफी सर्तकता बरती जा रही थी। लेकिन बाहर से आने वालों पर पांबंदी के साथ क्वारंटाईन के नियमों का पालन भी किया जा रहा था। लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है।